welcome

NAVEEN COACHING CLASSES

Welcome to Naveen Coaching Classes where we offer top-notch computer education services to enhance your digital literacy. With our expert COMPUTER TEACHER who possess years of experience in the IT industry, you can be sure that you're getting the best training 

MS Excel सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में | MS Excel Tutorial | MS Excel Tutorial In Hindi | How To Use MS Excel 2007

 

NAVEEN COACHING CLASSES

  MS Excel TUTORIAL


दोस्तों इस पोस्ट में मैं
आपको एम एस एक्सेल की फुल जानकारी देने की पूरी कोशिश करूँगा |
दोस्तों आपको इस पोस्ट के मध्यम से एम एस एक्सेल का फुल नोट्स हिंदी में मिल जायेंगा जिसे आप नोट कर सकते हैं 
दोस्तों में पूरी कोशिश करूँगा  | की इसमे कोई गलती न हो फिर भी यदि आपको लगता है की इसमे कोई शब्द गलत लिखा हैं तो मुझे कोमेंट करके जरुरु बताये ताकि में आपक्नी गलती को सही कर सकू |


MS Excel Tutorial
MS Excel Tutorial In Hindi


                   MS Excel Tutorial  


एम एस एक्सेल एस एस ऑफिस का ही महत्वपूर्ण भाग है यह एक  स्पेडशीट  प्रोग्राम हैं इसे वर्ड बुक भी कहते हैं 
एम एस एक्सेल का प्रयोग किसी भी डाटा को बनाए के लिए किया जाता हैं 
जैसे -: 
मार्कशीट बनाना , कैलेंडर बनाना , किसी भी कंपनी के लेन - देन की गणना करना आदि काम आप एम एस एक्सेल में आसानी से और कुछ ही मिनटों में कर सकते हैं | और इसमे गणित के सधारण सूत्र एव फंक्शन का उपयोग करके जटिल से जटिल गणना की जा सकती हैं |


1. टाइटल बार ( Title Bar ) 

यह एम एस एक्सेल में सबसे उपरी भाग होता हैं जिसमे   Microsoft  Excel  लिखा होता हैं ये जब तक लिखा रहेगा जब तक आप इसमें कोई फाइल बनाके उसे सेव नहीं कर देते सेव करने के बाद आपने जो नाम फाइल का दिया होता वो शो करने लगेगा |

2. मेनू बार  ( Menu Bar ) 

यह भाग टाइटल बार के ठीक नीचे होता हैं इसमें अलग - अलग प्रकार के बटन दिए जाते हैं  जिसका आप इस्तेमाल करके उनके नाम के अनुसार काम कर सकते हो 

3. फॉर्मेटिंग टूलबार  ( Formatting Toolbar ) 

मेनू बार के ठीक नीचे फॉर्मेटिंग टूल बार होता हैं इसका आप इस्तेमाल करके एम एस एक्सेल में टाइप किये गए डाटा में अलग अलग प्रकार के फॉर्मेटिंग कर सकते हो |

4. फार्मूला बार ( Formula Bar ) 

एम एस एक्सेल में सभी टूलबारो  के नीचे फार्मूला बार होता हैं जो भी आप एम एस एक्सेल में फार्मूला टाइप करोगे वो फार्मूला बार में शो होता हैं |

5. उध्वार्धर स्क्रोलबार  ( Vertical Scroll Bar )

वर्टीकल स्क्रोलबार एम एस एक्सेल के दायी और होती हैं जिसकी मदत से आप एम एस एक्सेल के पेज को ऊपर - नीचे खिसका के देख सकते हो |

6. क्षेतिज स्क्रोलबार  ( Horizontal Scroll Bar )

हॉरिजॉन्टल स्क्रॉल बार एम एस एक्सेल के बॉटम ( नीचे ) साइड में होता हैं जिसकी मदत से आप एम एस एक्सेल के पेज को दायी - बायीं ओर खिसका के देख सकते हो |


आइये एम एस एक्सेल के इन सभी टैब ( Menu ) के बारे में कोम्पलेट समझ लेते हैं बिलकुल शुरू से हिंदी में 

                 MS Excel Tutorial 





Office Button 

1. File ( Ctrl + N ) 

    MS Excel  में नया पेज लेने के लिए इस ऑप्शन का इस्तेमाल करते हैं |

2. Open ( Ctrl + O ) 

     इस ऑप्शन की मदत से आप MS Excel  में पहले से बनाई गई फाइल को खोल सकते हैं |

3. Save ( Ctrl + S ) 

     इस ऑप्शन की हेल्प से आप MS Excel  में बनाई गई फाइल को सेव करके रख सकते हैं  बाद में खोलने के लिए |

4. Save As ( F12 ) 

   इस ऑप्शन की मदत से आप MS Excel  में पहले से सेव की गई फाइल को दुसरे नाम से सेव कर सकते हैं |

5. Print ( Ctrl + P ) 

    इस ऑप्शन की मदत से आप MS Excel  में बनायीं गई फाइल की प्रिंट निकाल सकते हो |

6. Prepare  

    इस ऑप्शन में आपको बहुत सरे आप्शन मिल जाते हैं जिनकी मदत से आप MS Excel  में अलग अलग काम कर सकते हैं |

7. Send 

    इस ऑप्शन की हेल्प से आप जो भी आपने MS Excel  में फाइल या डॉक्यूमेंट बनाया हैं उसे आप ईमेल पर भेज सकते हैं |

8. Publish 

    इस ऑप्शन की मदत से आप MS Excel  में बनाई गई फाइल को ब्लॉग  Management Server  आदि पर भेज सकाते हैं |

MS Excel Tutorial 

1. Home Tab 

2. Insert Tab

3. Page Layout Tab 

4. Formula Tab 

5. Data Tab 

6. Review Tab 

7. View Tab 


MS Excel Tutorial In Hindi


1. Home Tab  ( होम टैब  ) -

Clipboard 

1. Paste ( Ctrl + V ) 

इस ऑप्शन की मदत से आप एम एस एक्सेल में जिस टेक्स्ट  या फाइल या किसी भी ऑब्जेक्ट  को कॉपी या कट किया होगा उसे पेस्ट कर सकते हैं |

2. Cut ( Ctrl + X )

इस ऑप्शन के मदत से आप एम एस एक्सेल में जिस टेक्स्ट  या फाइल या पिक्चर या किसी भी ऑब्जेक्ट  को एक स्थान से हटाकर दुसरे स्थान पर ले जा सकते हो |

3. Copy ( Ctrl + C ) 

इस ऑप्शन की मदत से आप एम एस एक्सेल में जिस टेक्स्ट या फाइल या पिक्चर या किसी भी ऑब्जेक्ट को एक  स्थान से कॉपी ( Duplicate ) करके दुसरे स्थान पर ले जा सकते हो |

4. Format Printer 

इस ऑप्शन की मदत से आप एम एस एक्सेल में जिस टेक्स्ट या किसी भी फाइल में जो आपने फोर्माटिंग दी हैं और आपको पता नहीं हैं तो आप सेम फोर्माटिंग दुसरे टेक्स्ट या फाइल में दे सकते हो |

Font 

1. Font 

    इस ऑप्शन की मदत से आप लिखे हुए टेक्स्ट की फॉण्ट स्टाइल को बदल सकते है |

2. Font Size  

    इस ऑप्शन की मदत से आप लिखे हुए टेक्स्ट का साइज़ कम या ज्यादा कर सकते हैं |

3. Increase Font Size  

    इस ऑप्शन की मदत से आप लिखे हुए टेक्स्ट का साइज़ बड़ा सकते हैं |

4. Decrease Font Size 

    इस ऑप्शन की मदत से आप लिखे हुए टेक्स्ट का साइज़ कम कर सकाते हैं |

5. Bold 

    इस ऑप्शन की मदत से आप लिखे हुए टेक्स्ट को गहरा ( बोल्ड ) कर सकते हैं |

6. Italic 

    इस ऑप्शन की मदत से आप लिखे हुए टेक्स्ट को तिरछा कर सकते हो |

7. Underline 

    इस ऑप्शन की मदत से आप लिखे हुए टेक्स्ट के नीचे लाइन लगा सकते हो 

8. Bottom Border 

इस ऑप्शन की मदत से आप लिखे हुए डाटा में अलग अलग प्रकार के बॉर्डर सेट कर सकते हो |

9. Fill Color 

इस ऑप्शन के मदत से आप एम एस एक्सेल में लिखे हुए टेक्स्ट के बेकग्राउंड में कलर डाल सकते हो |

10.  Font Color 

इस ऑप्शन की मदत से आप लिखे हुए टेक्स्ट में कलर डाल सकते हो |

Alignment

1. Top Align

इस ऑप्शन के मदत से आप लिखे हुए टेक्स्ट को उपर ( Top ) में रख सकते हो |

2. Middle Align 

इस ऑप्शन की मदत से आप लिखे हुए टेक्स्ट को बीच में ( Middle ) रख सकते हो |

3. Bottom Align

इस ऑप्शन के मदत से आप लिखे हुए टेक्स्ट को नीचे ( Bottom ) रख सकते हो |

4. Orientation 

इस ऑप्शन के मदत से आप लिखे हुए टेक्स्ट को किसी भी एंगल में घुमा सकते हो |

5. Align Text Left 

इस ऑप्शन के मदत से आप लिखे हुए टेक्स्ट को बाएँ तरफ ( Left Side ) ले जा सकते हो |

6. Center 

इस ऑप्शन की  मदत से आप लिखे हुए टेक्स्ट को बीच ( Center ) में ले जा सकते हो |

7. Align Text Right 

इस ऑप्शन की मदत से आप लिखे हुए टेक्स्ट को दायी तरफ ( Right Side ) ले जा सकते हो |

8. Decrease Indent

इस ऑप्शन की मदत से आप लिखे हुए टेक्स्ट को धीरे - धीरे बायीं तरफ ले जा सकते हो |

9. Increase Indent 

इस ऑप्शन की मदत से आप लिखे हुए टेक्स्ट को धीरे - धीरे दायी तरफ ले जा सकते हो |

10. Wrap Text 

इस ऑप्शन की मदत से आप लिखे हुए टेक्स्ट का कोलोम साइज़ बड़ा सकते हो |

11. Marge & Center 

इस ऑप्शन की मदत से आप लिखे हुए टेक्स्ट के कॉलम को मर्ज कर सकते हो या जितना एरिया सेलेक्ट करना चाहते हो उतने एरिया को मर्ज कर सकते हो |

Number 

1. General

इस ऑप्शन की मदत से लिखे हुए नंबर ( Number ) में अलग अलग फॉर्मेट दे सकते हो |

Styles 

1. Conditional Formatting

इस ऑप्शन की मदत से आप एम एस एक्सेल में बनायीं गयी टेबल या कोई डाटा में से पता कर सकते हो सबसे ज्यादा नंबर किसके हैं सबसे कम नंबर किसके हैं और भी बहुत सरे ऑप्शन दिए हैं इन ऑप्शन का प्रयोग अलग अलग प्रकार से कर सकते हो |

2. Format as Table 

इस ऑप्शन का इस्तेमाल करके बनायीं गयी टेबल में अलग अलग फॉर्मेट दे सकते हैं |

3. Cell Style 

इस ऑप्शन की  मदत से आप एम एस एक्सेल में जो भी आपने सेल बनायीं हैं उसकी स्टाइल को बदल सकते हैं |

Cells 

1. Insert

इस ऑप्शन की  मदत से आप एम एस एक्सेल में   Row, Column , Sheet आदि को इन्सर्ट कर सकते हो |

2. Delete 

इस ऑप्शन की मदत से आप एम एस एक्सेल में जो भी  Row , Column , Sheet आदि को इन्सर्ट किया हिं उसे डिलीट कर सकते हो |

3. Format 

इस ऑप्शन के मदत से आप एम एस एक्सेल में जो भी आपने टेबल बनायीं  है उसमे अलग अलग फोर्माटिंग कर सकते हो |

Editing 

1. Auto Sum 

इस ऑप्शन की  मदत से आप एम एस एक्सेल में जो काम आप फार्मूला से करते थे वो बिना फार्मूला के कर सकते हो इस ऑप्शन के मदत से |

2. Fil

इस ऑप्शन की मदत से आप एम एस एक्सेल में जो भी आपने डाटा टाइप किया हैं यदि उसमे कोई नंबर या टेक्स्ट टाइप करना रह जता हैं तो आप इस ऑप्शन की मदत से टाइप कर सकते हो |

3. Clear

इस ऑप्शन की मदत से आप एम एस एक्सेल में जो भी डाटा बनाने के बाद फिल ( Fil ) द्वारा या  Auto Sum  द्वारा  फोर्माटिंग दी हैं उसे हटा ( Clear ) कर सकते हो |

4. Sort & Filter

इस ऑप्शन की मदत से आप एम एस एक्सेल में डाटा बनाने के बाद उसे आरोही ( A to Z ) तथा अवरोही ( Z to A ) आदि फोर्माटिंग दे सकते हो |

5. Find & Select 

इस ऑप्शन की  मदत से आप एम एस एक्सेल में टाइप किये गए डाटा में से किसी भी वर्ड या टेक्स्ट को पता कर सकते हैं और एक साथ सेलेक्ट कर सकते हैं |


2. Insert Tab ( इन्सर्ट टैब ) 

Table 

1. Pivot Table 

इस ऑप्शन की मदत से आप एम एस एक्सेल में बनाई गयी टेबल को शोर्ट करके देख सकते हो |

2. Table 

इस ऑप्शन की  मदत से आप एम एस एक्सेल में टेबल बना सकते हो |

Illustrations

1. Picture 

इस ऑप्शन की  मदत से आप एम एस एक्सेल में पिक्चर या इमेज को ले सकते हो |

2. Clip Art 

इस ऑप्शन की मदत से आप एम एस एक्सेल में कंप्यूटर , लैपटॉप या अन्य किसी की फोटो का नाम लिखकर ले सकते हो |

3. Shapes

इस ऑप्शनकी  मदत से आप एम एस एक्सेल में अलग अलग प्रकार के शेप्स बना सकते हो |

4. Smart Art

इस ऑप्शन की  मदत से आप एम एस एक्सेल में किसी भी टेक्स्ट यो इमेज को स्मार्ट आर्ट में लिख सकते हो |

Chart

1. Column / Line / Pie / Bar / Area / Scatter / Other Chart 

इस ऑप्शन की मदत से आप एम एस एक्सल में अलग अलग चार्ट बना सकते हो 

Links 

1. Hyperlinks 

इस ऑप्शन की  मदत से आप एम एस एक्सेल में किसी भी फाइल या डाक्यूमेंट्स को एक लिंक बनके जोड़ सकते हो |

Text

1. Text Box 

इस ऑप्शन की  मदत से आप एम एस एक्सेल में किसी भी टेक्स्ट को टेक्स्ट बॉक्स में लिख सकते हो |

2. Header & Footer 

इस ऑप्शन की मदत से आप एम एस एक्सेल के पेज में हैडर एंड फूटर में लिख सकते हैं |

3. Wort Art

इस ऑप्शन की  मदत से आप एम एस एक्सेल किसी भी टेक्स्ट को वर्ड आर्ट टेक्स्ट फॉर्मेट में लिख सकते हो |

4. Signature Line

इसं ऑप्शन की मदत से आप एम एस एक्सेल कोई भी डाटा बनाने के बाद यदि उसमे  Singnature  सेट करना चाहते हो तो इस ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते हो | 

5. Object

इस ऑप्शन की  मदत से आप एम एस एक्सेल में काम करते करते किसी भी और सॉफ्टवेर को ओपन कर सकते हो |

6. Symbol

इस ऑप्शन की मदत से आप एम एस एक्सेल अलग अलग प्रकार के सिंबल के आइकॉन ले सकते हो |

3 .Page Layout Tab ( पेज लेआउट ) 

Themes

1. Themes

इस ऑप्शन की मदत से आप एम एस वर्ड में बनाई गई टेबल में अलग - अलग फोर्माटिंग दे सकते हो |

2. Color

इस ऑप्शन की  मदत से आप एम एस वर्ड में बनाई गई टेबल में अलग - अलग कलर दे सकते हो |

3. Font

इस ऑप्शन की  मदत से आप एम एस वर्ड में बनाई गई टेबल में अलग - अलग फॉण्ट स्टाइल दे सकते हो |

4. Effects

इस ऑप्शन की  मदत से आप एम एस वर्ड में बनाई गई टेबल में अलग अलग इफ़ेक्ट दे सकते हो |

Page Setup

1. Margins

इस ऑप्शन की  मदत से आप एम एस वर्ड में पेज के चारो तरफ जगह छोड़ सकते हैं |

2. Orientation 

इस ऑप्शन की  मदत से आप एम एस वर्ड में चोडाई और लम्बाई में पेज ले सकते हैं |

3. Size

इस ऑप्शन की  मदत से आप एम एस वर्ड में अलग - अलग प्रकार के पेज के साइज़ ले सकते हो |

4. Print Area 

इस ऑप्शन की  मदत से आप एम एस वर्ड में जो भी अपने डाटा बनाया हैं उसमे से जो डाटा को प्रिंट करना चाहते हो उसे सेलेट करके प्रिंट कर सकते हैं |

5. Breaks

इस ऑप्शन की  मदत से आप एम एस वर्ड में पेज को ब्रेक कर सकते हो |

6. Background 

इस ऑप्शन की मदत से आप एम एस वर्ड में बनाई गयी टेबल के पीछे कोई भी Background लगा सकते हैं |

7. Print Title

इस ऑप्शन की मदत से आप एम एस वर्ड में बनाई गयी टेबल या कोई भी डाटा को प्रिंट करते समये हर पेज पर टाइटल को भी प्रिंट कर सकते हैं |

Scale To Fit

1. Width 

एम एस एक्सेल में बनाये गए डाटा को प्रिंट करते समय चोड़ाई यदि एक पेज से थोडा ज्यादा हैं तो आप एस ऑप्शन में पेज - 1  सेलेक्ट कर सकते हो 

2. Height 

एम एस एक्सेल में बनाये गए डाटा को प्रिंट करते समय लम्बाई यदि एक पेज से थोडा ज्यादा हैं तो आप एस ऑप्शन में पेज - 1  सेलेक्ट कर सकते हो 

3. Scale

इस ऑप्शन की मदत से आप एम एस एक्सेल में जो कम आप  Width और  Height  में जाके करोगे बो दोनों काम आप इस ऑप्शन से कर सकते हो |

Sheet Option

1. View

इस ऑप्शन की मदत से आप एम एस एक्सेल में पेज पर ग्रिड लाइन हटा व लगा सकते हो |

2. Print

इस ऑप्शन की मदत से आप एम एस एक्सेल में डाटा को प्रिंट करते समाये ग्रिड लाइन शो करा सकते हो |

3. View

इस ऑप्शन की मदत से आप एम एस एक्सेल में रो और कॉलम के नंबर शो करा सकते हैं |

 4. Print

इस ऑप्शन की मदत से आप एम एस एक्सेल में डाटा को प्रिंट करते समय रो और कॉलम के नंबर शो करा सकते हो |

Arrange

1. Bring To Font / Send To Back 

इन ऑप्शन की मदत से आप एम एस एक्सेल में दो ऑब्जेक्ट में से किसी भी ऑब्जेक्ट को दिखने व छिपाने के लिए इन्हें इस्तेमाल किया जाता है |

2. Selection Pane 

इस ऑप्शन की मदत से आप जो भी डाटा या पिक्चर लोगे वो आपको पता चल जाएगी कितनी ली हैं |

3. Align

इस ऑप्शन की मदत से आप दो या दो से अधिक ऑब्जेक्ट को सेलेक्ट करके उन्हें इधर - उधर कर सकते हो  ( सेक्लेक्ट करने के लिए Shift के साथ Mouse के राईट क्लिक का इस्तेमाल करे ) |

4. Group

इस ऑप्शन की मदत से आप दो या दो से अधिक ऑब्जेक्ट का एक ग्रुप बना सकते हो |

5. Rotate

इस ऑप्शन की मदत से आप किसी भी ऑब्जेक्ट को किसी भी एंगल में घुमा सकते हो |

4. Formula Tab ( फार्मूला टैब ) 

Function Library

1. Insert Function 

इस ऑप्शन की मदत से आप एम एस एक्सेल में अलग - अलग फार्मूला लगा सकते हो |

2. Auto sum

इस ऑप्शन में आपको जोड़ना , भाग देना , गुणा करना , एवरेज निकलना आदि से सम्बंधित फौर्मुला दिए जाते हैं |

3. Recently Used

इस ऑप्शन में वो फार्मूला दिए जाते हैं जिन्हें आप ज्यादा तरह प्रयोग करते हो |

4. Financial 

इस ऑप्शन आपको अलग - अलग प्रकार के फोर्मुले मिलगे हैं जिनके नाम के अनुसार अलग - अलग काम कर सकते हैं |

5. Logical 

इस ऑप्शन की मदत से आप एम एस एक्सेल में मार्कशीट या अटेंडेंस शीट आदि बनाते समय इन फोर्मुले को काम में ले सकते हो |

6. Text 

इस ऑप्शन की मदत से आप एम एस एक्सेल में टेक्स्ट से सम्बन्धित फोर्मुले लगा सकते हो |

7. Date And Time 

इस ऑप्शन का इस्तेमाल करके आप डेट एंड टाइम से सम्बन्धित फोर्मुले लगा सकते हो |

8. Lookup & Reference 

इस ऑप्शन का इस्तेमाल करके आप किसी भी बड़ी लिस्ट में से कोई नाम या डाटा आसानी से पता कर सकते हो |

9. Math & Trigonometry

इस ऑप्शन की मदत से आप एम एस एक्सेल में मैथ से सम्बन्धित फार्मूला लगा सकते हो |

Defined Name  

1. Define Name 

इस ऑप्शन की मदत से आप एम एस एक्सेल में किसी भी पर्टिकुलर जगह को सेलेक्ट करके उसे एक नाम दे सकते हो ताकि बाद में उस लिस्ट को जोड़ने या घटाने या किसी कैलकुलेशन करने में जल्दी हो सके |

5. Data Tab ( डाटा टैब )  

Get External Data 

1. From Access

इस ऑप्शन की मदत से आप  एम एस एक्सेस का डाटा एम एस एक्सेल में ला सकते हो |

2. From Web

इस ऑप्शन की मदत से आप इन्टरनेट पर किसी भी आर्टिकल को एम एस एक्सेल में ला सकते हो |

3. From Text

इस ऑप्शन की मदत से आप नोटपैड में बनाई गई फाइल या डाटा को एक्सेल में ला सकते हो |

4. From Other Sources

इस ऑप्शन में आपको बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते हैं जिनकी मदत से आप अलग - अलग जगह से डाटा ले सकते हो |

5. Existing Connections

इस ऑप्शन की मदत से आप एम एस एक्सेल में ये देख सकते हो की कहा - कहा से आपने एक्सेल में डाटा लिया हैं |

Connections

1. Refresh All 

इस ऑप्शन की मदत से जो भी आपने नोटपैड की फाइल में बदलाव किया हैं उसे एक्सेल में सही कर सकते हो 

2. Connections 

इस ऑप्शन की मदत से आप एम एस एक्सेल में जो भी डाटा लिया हैं उसे देख सकते हो कहा से लिया हैं और उसे रिमूव कर सकते हो , और उसे ऐड भी कर सकते हो |

3. Properties

इस ऑप्शन की मदत से एक्सेल में लिए गए डाटा की डिटेल्स देख सकते हो क्या नाम हैं फाइल का , कोन सी फॉर्मेट में हैं और भी बहुत सारी डिटेल्स देख सकते हो |

Sort & Filter

1. Sort 

 इस ऑप्शन की मदत से जो भी आपने डाटा या कोई टेबल बनाई हैं उसे सॉर्ट करके देख सकते हो |

2. Filter

इस ऑप्शन की मदत से आप किसी भी टेबल या डाटा में फ़िल्टर लगा सकते हो और उसके बाद उसे सॉर्ट कर सकते हो |

3. Clear

इस ऑप्शन की मदत से आप जो भी आपने फ़िल्टर लगाके जो बदलाव किया हैं उसे क्लियर कर सकते हो |

4. Advanced

इस ऑप्शन की मदत से जो भी आपने एक्सेल में डाटा बनाया हैं उसमे से जिस  Alpabat पर नाम या कुछ और पता करना चाहते हो तो आसानी से पता कर सकते हो |

Data Tools

1. Text To Columns

एक्सेल में जो भी आपने टेक्स्ट टाइप किया हैं एक साथ उसे अलग - अलग कर सकते हो सिंगल क्लिक में |

2. Remove Duplicates 

इस ऑप्शन की मदत से आप एम एस एक्सेल जो भी आपने टेबल या डाटा बनाते समय कोई भी नाम दो या दो से अधिक बार टाइप कर दिया हैं उसे रिमूव कर सकते हो |

3. Data Validations 

एक्सेल में इस ऑप्शन की मदत से टाइप किये गए डाटा में अलग - अलग कंडीशन लगा सकते हो |

4. Consolidate 

एक्सेल में डाटा या टेबल बनाने के बाद उसका टोटल , मिनिमम , मैक्सिमम आदि करना चाहते हैं तो इस ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं |

5. What If Analysis

         Goal Seek - इस ऑप्शन की मदत से आप एक्सेल में डाटा या मार्कशीट बनाने के बाद टोटल में सब्जेक्ट के नंबर कम या ज्यादा कर सकते हो |

          Data Table - इस ऑप्शन की मदत से आप एक्सेल में जीतनी बड़ी टेबल बनाना चाहते हैं उतनी बड़ी बना सकते हैं |

Outline

1. Group 

इस ऑप्शन की मदत से आप एक्सेल में एक साथ किसी भी डाटा का ग्रुप बना सकते हैं |

2. Ungroup 

इस ऑप्शन की मदत से जो भी आपने ग्रुप बनाया हैं उसे हटा सकते हो |

3. Subtotal

इस ऑप्शन की मदत से आप एक्सेल में हर आइटम के नीचे टोटल कर सकते हो |

6. Review Tab ( रिव्यु टैब ) 

Proofing

1. Spelling

एक्सेल मे टाइप किये गए टेक्स्ट की गलत स्पेलिंग सही करने के लिए |

2. Research & Thesaurus 

इस ऑप्शन की मदत से एक्सेल में किसी भी शब्द के अलग - अलग शब्द देख सकते हैं |

3. Translate 

इस ऑप्शन की मदत से आप एक्सेल में कसी भी शब्द को किसी भी भाषा में बदल सकते हो |

Comments

1. New Comment

किसी भी विषय के बारे में कमेंट देने के लिए |

2. Delete

कमेंट को डिलीट करने के लिए इस ऑप्शन का इस्तेमाल करते हैं |

3. Previous 

नई कमेंट देने के बाद उससे पहले कितनी कमेंट दी है देखने के लिए |

4. Next

एक एक करके कितनी कमेंट दी हैं उसे देखने के लिए |

5. Show / Hide Comment 

इस ऑप्शन की मदत से एक्सेल जो भी आपने कमेंट दी हैं उसे छुपाने व दिखाने के लिए |

6. Show All Comment 

एक साथ सारी कमेंट देखने के लिए इस ऑप्शन का इस्तेमाल करते हैं |

Changes 

1. Protect Sheet

इस ऑप्शन की मदत से आप एक्सेल में शीट को पूरी तरह से लॉक कर सकते हो उसके बाद उसमे कोई भी किसी भी प्रकार का बदलाब नहीं कर सकता हैं | 

यदि उसे अनलॉक करना चाहते हो तो जो आपने पहले पासवर्ड डाला था वही अब डाल सकते हो |

2. Protect Worksheet 

इस ऑप्शन की मदत से आप एक्सेल में शीट को लॉक कर सकते हैं उसके बाद उस शीट को कोई डिलीट नहीं कर सकता हैं और नई शीट को भी क्रिएट नहीं कर सकता हैं |

यदि उसे अनलॉक करना चाहते हो तो जो आपने पहले पासवर्ड डाला था वही अब डाल सकते हो |

3. Share Workbook 

इस ऑप्शन के मदत से आप अपने एक्सेल के वर्कबुक को अपने टीम में शेयर कर सकते हो और एक साथ मिल कर एक्सेल में काम कर सकते हो |

6. View Tab ( व्यू टैब ) 

Workbook View

1. Normal

इस ऑप्शन की मदत से आप एम एस एक्सेल में नोर्मल पेज ले सकते हो |

2. Page Layout

इस ऑप्शन की मदत से एक्सेल में डाटा बनाने के बाद उसका लेआउट देख सकते हैं |

3. Page Break Preview

इस ऑप्शन से आप एक्सेल में डाटा प्रिंट करने से पहले देख सकते हैं के डाटा कितने पेज पर आ रहा हैं और कही से कट तो नहीं रहा है |

4. Custom View

इस ऑप्शन की मदत से आप एक्सेल में बने हुए डाटा को ऐड कर सकते हो और उसे बाद में शो कर सकते हो |

5. Full Screen 

इस ऑप्शन के मदत से एक्सेल को फुल स्क्रीन में कर सकते हो |

Show & Hide

1. Ruler 

इस ऑप्शन से एक्सेल में रूलर को छुपा व धिका सकते हो |

2. Gridlines

इस ऑप्शन से एक्सेल में ग्रिड लाइन्स को हाईड व शो कर सकते हो |

3. Formula bar

इस ऑप्शन के मदत से आप एक्सेल में फार्मूला बार को हाईड व शो कर सकते हो |

4. Headings

इस ऑप्शन से एक्सेल में जो भी हैडिंग है जैसे - ABCD -------, 12345678-------आदि को हाईड व शो कर सकते हो |

Zoom 

1. Zoom 

इस ऑप्शन के मदत से एक्सेल के डाटा को बड़ा करके देख सकते हो |

2. 100%

इस ऑप्शन से एक्सेल में डाटा को जितना भी ज़ूम ( बड़ा ) करने के बाद यदि नोर्मल रखना चाहते हो तो इस ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हो |

3. Zoom To Selections 

इस ऑप्शन की मदत से एक्सेल में जितना डाटा सेलेक्ट करोगे उतना डाटा ज़ूम हो जायेगा |

Window

1. New Window

इस ऑप्शन से एक्सेल में नई विंडोज ( डुप्लीकेट ) खोल सकते हैं |

2. Arrange All 

इस ऑप्शन से नई विंडोज ओपन करने के बाद उसे सेट कर सकते हो की वर्टीकल में दिखाई दे या हॉरिजॉन्टल में |

3. Freeze Panes

इस ऑप्शन से एक्सेल में डाटा को फ्रीज कर सकते हो और जानकारी के लिए नीचे विडियो दी हैं उसे देख सकते हैं |

4. Split

इस ऑप्शन से एक्सेल में किसी भी डाटा को कही से भी स्प्लिट कर सकते हो |

5. Hide & Unhide 

इस ऑप्शन से एक्सेल में जो डाटा बनाया हैं उसे छिपा व दिखा सकते हो |

6. View Side by Side

इस ऑप्शन से एक्सेल में दो विंडो को एक साथ खोल सकते हो 

7. Synchronous Scrolling

इस ऑप्शन से एक्सेल में दो विंडो खोलने के बाद डाटा को अलग - अलग ऊपर नीचे करने के लिए |

8. Reset Window Position 

इस ऑप्शन से जो भी आपने बदलाव किया हैं उसे सही करने के लिए |

9. Switch Window

एक विंडो से दूसरी विंडो में जाने के लिए |

10. Macros

इस ऑप्शन से जो भी डाटा आप एक्सेल में बनाओगे उसे रिकॉर्ड कर सकते हो और बाद में कभी भी ओपन कर सकते हो |


MS Excel Tutorial 


Keyboard Shortcut Keys -:

 

Ctrl + C                            Copy

Ctrl + X                            Cut

Ctrl + V                            Paste

Ctrl + B                            Bold Text

Ctrl + I                             Itelic Text

Ctrl + U                            Underline

Ctrl + Down Arrow           Last वाले रो पर जाने के लिए

Ctrl + Right Arrow            Last कॉलम पर जाने के लिए

Ctrl + PageDown              लेफ्ट से राईट में सीटो पर जाने के लिए

Ctrl + PageUp                   राईट से लेफ्ट में सीटो पर जाने के लिए

Ctrl + Shift + $                 किसी भी नंबर को करेंसी में बदलने के लिए

Ctrl + Shift + %                किसी भी सेल को परसेंटेज में बदलने के लिए

Ctrl + Shift + :                  करंट टाइम देखने के लिए

Ctrl + :                              करंट डेट देखने के लिए

Ctrl + Shift + Arrow Button       टेबल को सेलेक्ट करने के लिए

F2                                     Edit Cell

F7                                     Spelling Check

F12                                   Save As

Shift + F2                         Insert a Comment

Shift + F8                         Add a Selection

Ctrl + F3                           Name a Cell

Window + D                     Minimize Program

Ctrl + A                            Select All

Ctrl + D                            Fill Down

Ctrl + F                             Find text

Ctrl + N                            New Workbook

Ctrl + O                            Open

Ctrl + P                            Print

Ctrl + R                            Fill Right

Ctrl + S                             Save Workbook

Ctrl + W                           Close Window

Ctrl + Z                            Undo

Ctrl + 9                             Hide Row

Ctrl + Shift + 9                 Unhide Row

Ctrl + 0                             Hide Column

Ctrl + Shift + 0                 Unhide Column

Shift + Spacebar               Highlight Row

Shift + Ctrl + Plus sign     Insert Bank Cell

Ctrl + minus sign              Delete Selected Cell

Shift + Alt + Left Arrow    Group Row / Column

Shift + Alt + Right Arrow  Ungroup Row / Colum

 

 

No comments

NAVEEN COACHING CLASSES

Excel में कई शॉर्टकट कुंजियाँ

होती हैं जो आपको काम को आसानी से करने में मदद करती हैं। निम्नलिखित कुछ महत्वपूर्ण Excel शॉर्टकट कुंजियाँ हैं: Ctrl + C : चयनित सेल की कॉपी ...

Powered by Blogger.